कमल सिंह
बांदा/ सीओ सिटी गवेन्द्र गौतम ने बालू भरे ओवरलोड ट्रकों पर की बड़ी कार्रवाई कार्यवाही से जनपद के सभी लोकेशन बाजों में मचा हड़कंप अपनी अपनी गाड़ी छुड़वाने की सेटिंग लगाने में लगे लोकेशन बाजएम०पी० से निकलने वाले बालू के ओवरलोड ट्रकों का हो सकता है आवागमन टप्प प्रशिक्षु आई०ए०एस० जगत सांई उपजिलाधिकारी नरैनी ने मौके पर पहुंचकर एम०पी०-यू०पी० को जोड़ने वाले पुल का किया मुआयना प्रशिक्षु आई०ए०एस० के निरीक्षण से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप स्थानीय लोगों को आई०ए०एस० जगत सांई पर खनन माफियाओं से एम०पी०-यू०पी० को जोड़ने वाले पुल बचाने की जगी आशा की किरण।