कमल सिंह
किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
मरीजों के साथ अच्छा बर्ताव करें स्वास्थ्य कर्मी
बांदा/कुर्सी संभालने के बाद रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। प्राचार्य ने इमरजेंसी का निरीक्षण किया। वहां पर मौजूद मरीजों से पूछतांछ की। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों और डाक्टरों को निर्देश दिए हैं कि मरीजों के साथ अच्छा बर्ताव करें। ताकि किसी भी मरीज को दिक्कत न होने पाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर लापरवाही की गई तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी और डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. एसके कौशल इन दिनो व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए उन्होंने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य कर्मचारी और डाक्टरों पर नकेल कसी। तीमारदारों की शिकायत थी कि इमरजेंसी में डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी उनके साथ अभद्रता करते हैं। इतना ही नहीं बाहर से दवाएं भी मंगाते हैं। लगातार मरीजों के साथ हो रहे बर्ताव को देखते हुए प्राचार्य ने निरीक्षण के दौरान मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारी और डाक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी मरीज या तीमारदार के साथ अभद्रता न की जाए और उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए हैं कि किसी भी मरीज की दवाएं बाहर से न लिखी जाएं। अगर किसी मरीज के तीमारदार ने शिकायत की तो वह संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मरीजों के साथ अच्छा बर्ताव करें। अगर मरीज ठीक होकर जाएगा तो मेडिकल कालेज और कर्मचारियों की प्रशंसा होगी। एक के बाद चार मरीज और भी मेडिकल कालेज आने की हिम्मत जुटाएंगे। उन्होंने मरीजों के तीमारदारों से अपील की है कि अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो वह उनसे संपर्क करें। मरीजों की मदद के लिए हर वक्त वह तैयार हैं।