देश

national

दबिश देते हुए दो अभियुक्ता को 100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया

Monday, April 24, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। आबकारी विभाग व थाना मौरावां की संयुक्त कार्यवाही  नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 पुरवा  मय हमराह  व थाना मौरावां पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम कोरटगंज ,अकोहरी व मोहल्ला फकिराही कस्बा मौरावां में एक बारगी दबिश देते हुए दो अभियुक्ता को 100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

 गिरफ्तार अभियुक्त

  1 . दुलारी पत्नी रोशनलाल

        निवासी-कोरटगंज

2. अनारकली पत्नी रज्जन

      निवासी- कोरटगंज को

 थाना मौरावां, उन्नाव में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

साथ ही देशी शराब दुकान  लंगरपुर, मौरावां,कांथा,तिसरौर,बसहाचौराहा,बीकामउ व , विदेशी मदिरा दुकान - पुरवा , कांथा व   बियर दुकान पुरवा का औचक निरीक्षण किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'