मोहम्मद जमाल
उन्नाव। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत 14वा सुखदेव प्रसाद अंडर 16 जनपद क्रिकेट प्रतियोगिता का आज उद्घाटन मैच कल्याणी क्रिकेट क्लब और जग्गू इलेवन के मध्य खेला गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश किक्रेट एसोसिएशन के अवैतनिक सचिव अरविन्द श्रीवास्तव 'कमल' ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। अरविन्द जी ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को फिजिकल फिटनेस पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा । साथ ही एक कार्यशाला इसी सम्बन्ध में शीघ्र आयोजित कराने का आश्वासन भी दिया । मुख्य अतिथि का स्वागत पी के मिश्र, मंत्री, राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, नवीन गुप्ता, ओम मिश्रा, अभिनव, नवीन सिन्हा, सरदार लाभ सिंह, मंजूलता अवस्थी, राजेश कुमार, राकेश अस्थाना अभिषेक श्रीवास्तव,आदि जनपद के गणमान्य नागरिकों ने किया । इस अवसर पर जिला स्पोर्ट अधिकारी मैडम कल्पना कमल भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता मंत्री राजेन्द्र त्रिपाठी ने किया और आभार ओम मिश्रा ने व्यक्त किया। कल्याणी क्रिकेट क्लब के कप्तान मोनू पाल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया निर्धारित 30 ओवरों के मैच में जग्गू इलेवन ने 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए कप्तान नवरत्न ने 62 गेंदों पर 93 रन बनाए जिसमें कि 14 चौके और एक शानदार छक्का शामिल है इसके अलावा श्री ओम ने 34 रन बनाए इसमें एक छक्का और एक चौका शामिल है इसके अलावा उज्जवल और अखंड बाजपेई ने क्रमसा 31 और 17 रन बनाएं कल्याणी क्रिकेट क्लब की तरफ से ओम ने 2 विकेट प्राप्त किए इसके अलावा इसके अलावा मोनू पाल विकास और प्रद्युम्न ने एक-एक विकेट प्राप्त किया जवाब में बैटिंग करने उतरी कल्याणी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम नवरत्न राजपूत और मानविक की घातक गेंदबाजी के सामने 24 ओवरों में 158 रनों पर सिमट गई जिसमें की मानविक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए नवरत्न ने 6 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए कल्याणी की तरफ से परदुल कुमार ने सर्वाधिक 43 रन बनाए जिसमें कि 7 चौके शामिल हैं इसके अलावा मोनू पाल ने 23 रनों का योगदान दिया जिसमें 4 चौके शामिल हैं
आज के मैच की अंपायरिंग शिशिर बाजपेई और पीयूष मिश्रा ने और स्कोरिंग राजकिशोर ने की । इस प्रतियोगिता का दूसरा मैच कल बैंकर्स इलेवन और यूथ क्रिकेट क्लब के मध्य दीन दयाल उपाध्याय स्टेडियम उन्नाव में खेला जाएगा।