देश

national

निकाय चुनाव-250 संदिग्धों को खाकी थमाएगी लाल कार्ड

Saturday, April 15, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। नगरीय निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए दोआबा की पुलिस दोआबा के 250 संदिग्धों को लाल कार्ड थमाएगी। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने व उपद्रवियों पर खास नजर रखने के लिए पुलिस ने यह तरीका अपनाया है। मतदान के दिन या उससे पहले चुनाव में जो लोग गड़बड़ी फैला सकते हैं ऐसे लोगों की पहचान शुरू हो गई है। एक-एक उपद्रवियों को चिन्हित करने की कवायद शुरू हो गई है। नगरीय निकाय चुनाव चार मई को है। चार मई को मतदान के दिन या फिर उससे पहले चुनाव का माहौल बिगाड़ने वाले संदिग्धों को चिन्हित कर उनकी निगहबानी तेज हो गई है। ऐसे उपद्रवियों को लाल कार्ड भेजने की तैयारी है। संदिग्धों को दिए जाने वाले लाल कार्ड में इस बात उल्लेख होगा कि वह मतदान वाले दिन बूथ के आस-पास या फिर सार्वजनिक स्थानों पर बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। इसी आधार पर उन्हें लाल कार्ड मुहैया कराया जाएगा। नगरीय निकाय चुनाव में दोआबा की पुलिस करीब 250 संदिग्धों को लाल कार्ड थमाएगी। इसके लिए संबधित थानों को 25-25 लाल कार्ड भेजे जाएंगे। इसके लिए सभी थानेदारों को कड़ी हिदायत भी दी गई है कि चुनाव या फिर उससे पहले किसी प्रकार की आशांति हुई तो सारी जिम्मेदारी थानेदार की होगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'