राकेश केशरी
केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना हर घर नल पडी खटाई में
कौशाम्बी। केन्द्र सरकार हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन पर जोर दे रही है,वही सिराथू क्षेत्र के सैनी ग्राम सभा के पचासा में हर घर में नल से जल देने के लिए गांव में पानी टंकी बनवाकर पाइप लाइन से पानी की सप्लाई देने का प्रयास किया जा रहा है। शुरूआत से ही योजना में पीडब्लूडी विभाग का ठेकेदार पलीता लगा रहा है। विभाग द्वारा सड़क बनाने के इस कार्य को टेंडर के माध्यम से ठेकेदार को दिया जाता है। दबंग ठेकेदार सड़क में पाइप नही डालने दे रहा है,जिसके चलते हर घर जल योजना खटाई में पड़ती जा रही है,ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने पाइप डालने को लेकर सड़क बनाने वाले ठेकेदार से बात की तो ठेकेदार का एक ही बात कहना था पहले मुझे सड़क बना लेने दो फिर सड़क तोड़कर पाइप डाल देना। ठेकेदार के इस रवैये को लेकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता व उपजिलाधिकारी सिराथू से शिकायत भी की है, लेकिन दबंग ठेकेदार है कि मानने को तैयार नही है। जहां सरकार सड़क,बिजली, पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं को लेकर कृत संकल्प है,तो वही सुदामा सिंह जैसे ठेकेदार है,जो सड़क बनाकर उसे तोड़ने की बात करते है। ग्रामीणों का कहना है जब सड़क रह ही नहीं जाएगी पाइप डालने पर टूट जाएगी तो फिर बनाने का क्या फायदा। जिसे लेकर ग्रामसभा सैनी के ग्रामीणों में पीडब्लूडी के ठेकेदार के प्रति आक्रोश व्याप्त है।