राकेश केशरी
कौशाम्बी। निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही पुलिस ने शराब करोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने सघन अभियान चलाकर दस लोगों को पकड़ते हुए उनके कब्जे से 160 लीटर महुआ की शराब बरामद की। सरायअकिल पुलिस ने चंदन निवासी सरैया, संदीपनघाट पुलिस ने फरीदपुर निवासी राजकरन, सैनी पुलिस ने रमेश निवासी शांतिनगर अजुहा, महेवाघाट ने कुम्हियावां निवासी लक्ष्मण निषाद, पश्चिमशरीरा ने सिंघवल निवासी चंद्रभान, पइंसा ने किसमी निवासी बनपुकरा व रामभवन निवासी हकीमपुर को पकड़ा और शराब बरामद किया। इसी तरह कौशाम्बी पुलिस ने चैबेलाल निवासी डेलइया, चरवा पुलिस ने धर्म सिंह निवासी मलाक नागर, कोखराज पुलिस ने मुन्नालाल निवासी असवां, कड़ाधाम पुलिस ने श्यामकली निवासी अम्बाई बुजुर्ग, सुशीला निवासी हकीमपुर, मंझनपुर पुलिस ने राजकुमार निवासी ऊनो को पकड़ते हुए शराब बरामद किया है।