राकेश केशरी
कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के शाखा गांव की एक महिला के पांच लाख रुपये फरेबियों ने हड़प लिया। मुख्यालय में जमीन बैनामा करने नाम पर तालाब की भूमि का बैनामा कर दिया। जानकारी होने पर विरोध करते हुए महिला ने दी गई रकम वापस मांगी तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी। पीड़िता ने मामले की शिकायत एएसपी से की। एएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शाखा गांव की उमा देवी पत्नी ओम प्रकाश ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने मंझनपुर मुख्यालय में एक जमीन का सौदा तय किया था। फर्जी खतौनी दिखाकर पांच लाख रुपये नकद लेने के बाद आरोपित ने तालाब की जमीन का बैनामा कर दिया। दाखिल खारिज से पहले फजीर्वाड़ा की जानकारी महिला को हुई तो वह अवाक रह गई। पीड़ित दंपती ने जालसाजी का विरोध करते हुए दी गई रकम वापस मांगी तो आरोपित आग बबूला हो गए। रकम देने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मंझनपुर में मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की। एएसपी के निर्देश पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।