राकेश केशरी
कौशाम्बी। महेवाघाट गांव में ब्याही युवती को शादी के दस साल बाद ससुरालवालों ने मासूम बच्चों समेत पीटते हुए घर से निकाल दिया। आरोप है कि नामजद शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शनिवार को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा गांव की सीमा देवी की शादी दस साल पहले महेवाघाट गांव में दिनेश के साथ हुई थी। विवाहिता ने बताया कि वह तीन बच्चे की मां है। शादी के दस साल बाद पति व ससुराल वालों ने महीने भर पहले पिटाई करते हुए बच्चों के साथ उसे घर से निकाल दिया। घर से निकालने के बाद दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद विवाहिता राजापुर में किराए का मकान लेकर बच्चों के साथ रह रही है। आरोप है कि कई बार मामले की शिकायत थाने में की लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को पीड़िता ने मंझनपुर में मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। एसपी ने महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।