देश

national

सपा नेता ने की ब्लॉक की जमीन के कुछ हिस्से पर कब्जा,अधिकारी बेखबर

Saturday, April 15, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

अधिकारियों की लापरवाही,दंडित किए जाने की मांग

कौशांबी। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बारा कौशाम्बी विकासखंड कार्यालय की जमीन के एक हिस्से में एक दबंग सपा नेता ने कब्जा कर लिया है,लेकिन सरकारी कार्यालय की जमीन के हिस्से में कब्जा होने के मामले से ब्लाक के अधिकारी बेखबर है,बताया जाता है कि सपा नेता कभी अतीक गैंग का खासम खास होता था जिसके चलते ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारियों ने सपा नेता के ब्लाक कार्यालय की कुछ जमीन कब्जे पर रोक लगाने का साहस नहीं किया है। महीनों बीत जाने के बाद विकास भवन के अधिकारियों ने भी सपा नेता के कारनामे को संज्ञान लेकर अभी तक कार्यवाही नहीं की है,जिससे योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जाता है कि समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में कौशाम्बी ब्लॉक क्षेत्र में इस सपा नेता का जबरदस्त दबदबा था एक पूर्व सांसद का भी यह सपा नेता बहुत करीबी बताया जाता है। कौशाम्बी ब्लाक परिसर की जमीन के कुछ हिस्से पर दबंग सपा नेता ने दिनदहाड़े मकान बना कर खड़ा कर दिया गया है,मकान बनाने में कई मजदूर और राजगीर लगाए गए थे,कई दिनों तक मकान निर्माण का कार्य बेखौफ तरीके से चलता रहा,लेकिन ब्लॉक परिसर के जमीन में मकान बनाने के मामले में अधिकारियों ने आवाज उठाने का साहस नहीं किया है,जिससे सपा नेता के वर्चस्व का अंदाजा लगाया जा सकता है। अतीक गैंग से नाम जुड़े होने के चलते सपा नेता का नाम आते ही ब्लॉक के अधिकारी कांपने लगते हैं, इलाके के लोगों ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतीक गैंग से रिश्ता रखने वाले सपा नेता के ब्लॉक की जमीन के कुछ हिस्से पर मकान बना कर खड़ा कर दिए जाने के मामले में उच्च स्तरीय जांच कराते हुए सपा नेता के भवन पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। साथ ही ब्लॉक के अधिकारियों की लापरवाही उदासीनता पर ब्लाक के अधिकारियों को भी दंडित किए जाने की मांग इलाके के लोगों ने योगी सरकार से की है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'