राकेश केशरी
कौशाम्बी। एक युवती की शादी आठ माह पहले करारी क्षेत्र में तय हुई थी। रिश्ता तय होने के बाद दोनों परिवार के बाद सगाई की रश्म अदायगी भी हो गई। इसके बाद युवती के परिजन शादी की तैयारी में जुट गए। शादी की तारीख पक्की करने के बाद युवक के साथ उसके घर वालों ने कार की मांग की। युवती के पिता ने कार देने से इनकार किया तो वर पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की है। एएसपी ने महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।