राकेश केशरी
कौशाम्बी। प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस माफिया अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ की रिमांड हासिल कर उमेश पाल हत्याकांड की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश में लगी है। शुक्रवार की शाम अचानक धूमनगंज पुलिस एसटीएफ व ईडी के अधिकारी अतीक-अशरफ को लेकर कौशाम्बी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावा व महगाव पहुंचे। सैय्यद सरावां गांव मे पुलिस सबसे पहले अशरफ के रिश्तेदार पूर्व प्रधान आजम के घर व फार्म हाउस मे छापेमारी की। अंधेरे के चलते पुलिस की कई टीम व गड़िया देख गांव मे सन्नटा पसर गया। लोग अपने घरों मे कैद हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस ने यहां करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय तक छानबीन कर वापस निकल गई। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अतीक अशरफ की निशान देही पर कई वैध-अवैध असलहे बरामद किए है। पूर्व प्रधान आजम पिछले 8 महीने से कौशाम्बी की जेल मे बंद है। उसे चरवा पुलिस ने बैंक मैनेजर पर एसिड अटैक के मामले में जेल भेजा है। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान आजम अशरफ के ससुराल हटवा के रिश्ते से माफिया अतीक का करीबी और गैंग का हिस्सा है। पुलिस अतीक अहमद को सैय्यद सरावा उस बयान के आधार पर लेकर पहुंची थी। जिसमें उसने अपना संबंध आतंकी संगठन लस्कर-ए-तैयबा व पाकिस्तान से होना कबूल किया था। पुलिस को शक है कि अतीक गैंग के गुर्गों मे शामिल आजम अपने फार्म हाउस मे वैध अवैध असलहे छिपा कर रखता था। जरूरत पड़ने पर वह गैंग के लोगों को असलहे मुहैया करा दिया करता था। सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद के आर्थिक साम्राज्य का पता लगाने के लिए पुलिस महगांव स्थित पूर्व बसपा विधायक चायल रहे आसिफ जाफरी के पैतृक घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने महगांव से क्या बरामद किया। इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।