संजय धर द्विवेदी
लालापुर, प्रयागराज।घटेया में स्थित है सिद्ध पुरुष नातिया बाबा का 27 मार्च को परलोक बासी हो गए थे तराई अंचल के त्यौथर विधानसभा के घटेहा गांव में स्थित बजरंगबली के मन्दिर में रहने वाले सिद्ध पुरुष श्री श्री 108 रामदास जी महराज महातिया बाबा का 27 मार्च को 106 वर्ष के आयु मे स्वर्गवास हो गया था। जिस को लेकर 12 अप्रैल को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें नगर एवं क्षेत्र वासियों से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें। श्री श्री 108 रामदास जी महाराज के परम मित्र शंकर पाठक जी जानकारी