देश

national

दो लुटेरे हुए गिरफ्तार साथ ही तीन मोबाइल फोन किए बरामद

Wednesday, April 5, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को लूटे व छीने गये तीन मोबाइल फोन बरामद कर  गिरफ्तार किया गया। 3 अप्रैल को वादिनी मुकदमा ममता पत्नी नीरज लोधी निवासी नरबीजपुर देवांराकला उन्नाव की लिखित तहरीर पर थाना कोतवाली सदर पर मुकदमा अज्ञात लड़को द्वारा मगरवारा बाजार से वादिनी का मोबाइल छीन ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था। जिस पर बुधवार को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर छीने गये मोबाइल सहित अभियुक्तगण दीपक 19 पुत्र स्व० रंजीत राजवंशी निवासी ग्राम विस्थापी थाना राजगीर जनपद नालंदा बिहार, करन 21 पुत्र रतिराम निवासी ग्राम खरसियां झायड़ी थाना रायगढ़ जनपद बिलासपुर छत्तीसगढ़ को देवीखेड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामद मोबाइल के सम्बन्ध मे पूछने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग मंगनू ब्रिक फील्ड ईट भट्टा नैकानीखेड़ा मे मजदूरी करते है कुछ दिनो पहले एक मोबाइल हम लोगो ने मंगरवारा बाजार से एक महिला से लूटा था तथा शेष अन्य दो मोबाइल के बारे मे पूछने पर बताया कि यह दोनो मोबाइल हम दोनो ने कई महीने पहले शुक्लागंज व आजाद मार्ग से छीना था। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'