मोहम्मद जमाल
उन्नाव। पी.डी नगर स्थित निवास पर भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने कल होने वाले भारतीय कवि सम्मेलन के संबंध में बुधवार को प्रेस वार्ता की है आपको बता दें पीडी नगर स्थित निवास पर भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर बताया है की यह कवि सम्मेलन पिछले 7 सालों से डॉ सूर्य नारायण शुक्ला जी के स्मृति में परिमल वाटिका सिकंदरपुर कर्ण में होता चला आ रहा है। बैसवारा विकास संस्थान के तत्वावधान में साहित्यकार कवि एव समीक्षक डॉ० सूर्य नारायण शुक्ल की पुणय स्मृति में अखिल भारती के कवि सम्मेलन एवं सम्मन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।