देश

national

कांवेंट का मनमानी काज, जाम झेलता प्रयागराज

Wednesday, April 5, 2023

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

यातायात पुलिस, थाना, चौकी नदारद

 लालापुर,नैनी, प्रयागराज। मंहगे इंग्लिश मीडियम स्कूल बेथनी कांवेंट स्कूल नैनी के गेट पर लगभग 300 मीटर तक वर्षों से प्रतिदिन लगभग पूरा हाइवे जाम रहने के बावजूद यातायात पुलिस, स्कूल के ठीक बगल की पुलिस चौकी व कुछ दूरी पर स्थित थाना के निष्क्रियता के चलते प्रतिदिन घंटों आम यात्री, भारी वाहन, बस, टैक्सी आदि के जाम में फंसे होने से आम नागरिक बुरी तरह परेशान रहता है परन्तु प्रशासन इस स्कूल के आगे बौना व नतमस्तक बना हुआ है।

    जानकारी के अनुसार विगत अनेकों वर्षों से बेथनी कांवेंट स्कूल नैनी के गेट के सामने स्कूल खुलने व छुट्टी के समय घंटों लगने वाले जाम से आम नागरिक बुरी तरह पीड़ित है परन्तु प्रयागराज कमिश्नरेट के सभी प्रशासनिक अधिकारी, यातायात पुलिस, स्कूल के पास की पुलिस चौकी तथा कुछ ही दूरी पर स्थित थाना नैनी की पूरी निष्क्रियता से स्कूल प्रशासन मनमानी पर उतारू है। क्षेत्र के इस महंगे इंग्लिश मीडियम बेथनी कांवेंट स्कूल में महज एडमिशन के चक्कर में कोई अधिकारी व जन प्रतिनिधि मुंह खोलने को तैयार नहीं जबकि यह जाम का काम वर्षों से आम है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'