देश

national

जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की सजगता से आया तेज बुखार में नियंत्रण

Saturday, April 22, 2023

/ by Today Warta


कटनी (22अप्रैल ) कटनी जिले के पान उमरिया एवं बहोरीबंद  क्षेत्र में 20 अप्रैल को खसरा  ,तेज बुखार के  मामलों की खबर प्राप्त हुई थी। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा खबर को त्वरित संज्ञान में लेकर गुरुवार रात को ही स्वास्थ्य अमले के साथ ग्रामों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य अमले को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए थे। निर्देशों के परिपालन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तेज दानेदार बुखार के प्रकटन में नियंत्रण के कारगर और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश  दिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शनिवार को  पानउमरिया में सर्वे एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन गया है। जहाँ पर बुखार के  नये मामले नहीं मिले। इसी प्रकार ब्लाक बहोरीबंद के ग्राम मझगवां  एवं बाकल में कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर एसडीएम और भी एम ओ डां शुक्ला  की अगुवाई में दलों द्वारा सर्वे  किया गया।   

 सी.एम.एच.ओ डॉक्टर प्रदीप मुड़िया ने बताया की कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी क्षेत्रों में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। आगामी दिनों में भी सर्वेक्षित दलों द्वारा निगरानी रखी जावेगी ताकि संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'