टुडे वार्ता योगेश गुप्ता
बैतुल - आज भगवान परशुराम जी जयंती के उपलक्ष मे सर्व ब्राह्मण समाज के सभी सदस्यो प्रंगड मे शाम को शहर मे निकली जाने वाली रैली वव्यवस्था बनाने को लेकर सुबह दोपहर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा भी इस कार्यक्रम उपस्थित हुए थे।
वहीं " सर्व ब्राह्मण समाज" समिति के अध्यक्ष पंडित श्री नरेंद्र शुक्ला पंडित श्री कान्त दीक्षित एवं श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला पंडित श्री बृज पांडे पंडित पत्रकार श्री सुनील द्विवेदी द्वारा श्री की समाज उत्थान को लेकर उनकी सक्रियता सकारात्मक विचार के व्यक्तित्व माने जाने पर भगवान श्री परशुराम जयंती के अवसर पर उन्हें प्रभु श्री परशुराम की प्रतिमा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया है जिसमे समाज के युवाओ में खासा उत्साह है । शर्मा परिवार के श्री राकेश शर्मा ने सर्व ब्राह्मण समाज का आभार व्यक्त किया है ।