राकेश केशरी
कौशाम्बी। नगर निकाय चुनाव के अध्यक्ष व सदस्य पद प्रत्याशी प्रचार सामग्री छपवाने के लिए परेशान है। चुनाव चिह्न मिलते ही वह सीधे प्रेस की ओर भागे। पहले से आर्डर बुक था। डिजाइन में सिर्फ चुनाव चिह्न छपना था। लोग पहुंचे तो पता चला कि किसी को दो दिन बाद तो किसी को तीन दिन बाद प्रचार सामग्री देने की बात कही गई। इतना सुनते ही लोग परेशान हो गए। इसके बाद लोग छोटी मार्केट की ओर भागे।