देश

national

कलेक्टर श्री प्रसाद ने की अपील: बीमारी छिपायें नहीं बतायें

Saturday, April 22, 2023

/ by Today Warta



तेज दानेदार बुखार खसरा हो सकता है*

नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जांच करायें और उपचार पायें 

कटनी (22 अप्रैल )  कलेक्टर अवि प्रसाद ने नागरिकों से अपील की है कि तेज बुखार सहित अन्य किसी प्रकार की बीमारी होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उपचार करायें। हर बीमारी का उपचार उपलब्ध है,। इसलिए बीमारी छिपायें नहीं अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताऔर ए एन एम को अवश्य बताएं। जिला कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने जिलेवासियों से ऐसे किसी भी प्रकरण की सूचना मिलने पर तत्काल इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी (9479898341) या अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में देने की अपील की है।   सी एम एच ओ डां.प्रदीप मुडिया ने बताया कि जिले के जिन ग्रामों में बुखार प्रभावितों का पता लगा था, वहां स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है। कलेक्टर श्री प्रसाद के घर -घर सर्वे करने के निर्देश के बाद प्रभावितों की पहचान और ईलाज कार्य में गति आई है। मरीजों के  स्वास्थ्य में तेजी से सुधार  परिलक्षित हो रहा है।

 कटनी जिले के पान उमरिया एवं बहोरीबंद में खसरा के संदिग्ध प्रकरण संज्ञान में आने के बाद जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जनहित में एडवाइजरी जारी की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रदीप मुड़िया  द्वारा जनहित में एडवाइजरी जारी कर जिलेवासियों को सलाह दी गई है  की सर्दी, खांसी, आँखें लाल, तेज दानेदार बुखार आने पर खसरा रोग होने के लक्षण हो सकते है, अतः तत्काल इसकी सूचना नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में देवे। खसरा गंभीर जानलेवा बीमारी है, ये दैवीय प्रकोप से नहीं होती अत: उपचार लेना न भूलें। तेज दानेदार बुखार होने पर भी पौष्टिक भोजन लें। ताकि कुपोषित होने से बचा जा सके। 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को एम.आर. का टीका अवश्य लगवायें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'