देश

national

उत्तर प्रदेश में कोरोना से चार मरीजों की मौत, 462 नए मरीज मिले

Sunday, April 30, 2023

/ by Today Warta



लखनऊ। यूपी में कोरोना के कारण चार मरीजों की मौत हो गई है जबकि 462 नए मरीज पाए गए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2981 है।  उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई है। इनमें लखनऊ, सुल्तानपुर, मेरठ और आगरा के एक-एक मरीज शामिल हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये सभी मरीज विभिन्न बीमारियों की चपेट में थे।

संबंधित जिलों के सीएमओ से रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं, प्रदेश में 462 नए मरीज मिले हैं। जबकि 716 मरीज ठीक हुए हैं। इससे एक्टिव केस की संख्या घटकर 2,981 हो गई है। नए मरीजों में लखनऊ में 59, गौतमबुद्धनगर में 80, गाजियाबाद में 50, गोरखपुर में 21, महराजगंज में 13, चंदौली में 12, वाराणसी, देवरिया व फतेहपुर में 10-10 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'