देश

national

टिकट बंटवारे को लेकर पुराने व नए समाजवादियों में छिड़ी जंग

Friday, April 14, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

15 अप्रैल को लखनऊ बुलावा

कौशाम्बी। जिले में निकाय चुनाव को लेकर हुए टिकट बटवारे से असहमत समाजवादी पार्टी के नेता दो धड़ो में बट गए है। यही वजह है कि अंबेडकर जयंती पर होने वाले प्रोग्राम में जिले की विधायक पल्लवी पटेल कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही है। बतां दें कि कथित तौर पर बसपा पार्टी छोड़कर आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज पर तानाशाही कर अपने जेब के लोगो को नगर पंचायत का टिकट देने का गंभीर आरोप लगा है। इसके अलावा पुराने समाजवादी पदाधिकारियों ने भी इंद्रजीत सरोज पर अपने जेब के लोगों और करीबियो को नगर पंचायत व नगरपालिका का टिकट देने का आरोप लगा चुके हैं। समाजवादी के एक कद्दावर नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि समाजवादी के पुराने नेताओं ने लखनऊ जाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर इसकी शिकायत की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 15 अप्रैल को दोनों पक्षो को लखनऊ बुलाया है। माना जा रहा है कि 15 अप्रैल को शीर्ष नेतृत्व बड़ा फैसला लेगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार बसपा से आकर समाजवादी में शामिल हुए लोगों को ही कथित तौर पर इंद्रजीत सरोज टिकट दे रहे हैं। तो ही पुराने समाजवादियों को हाशिए पर डाला जा रहा है। यही वजह है कि पुराने समाजवादी अब मुखर होकर इसका विरोध कर रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो नगर पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'