देश

national

सरकारी नौकरी में चयनित महेंद्रा कोचिंग के अभ्यर्थी किए गए सम्मानित

Friday, April 14, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

महेंद्रा कोचिंग इंस्टीट्यूशंस में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अभ्यर्थियों को पहनाए मेडल, दिए प्रमाण पत्र

कौशाम्बी। महेंद्रा कोचिंग इंस्टीट्यूशंस की ओर से शुक्रवार को चयनित विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। तमाम बैंकों समेत विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी पाने वाले विद्यार्थियों को ब्रांच में प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रेरक उदाहरणों के जरिए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। तेज बहादुर सप्रु मार्ग स्थित महेंद्रा कोचिंग इंस्टीट्यूशंस में कार्यक्रम की शुरूआत शुक्रवार सुबह 10 बजे हुई। लेकिन, बुलाए गए चुनिंदा मेधावी विद्यार्थियों का पहुंचना इससे काफी पहले से ही शुरू हो गया था। तमाम विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे। समारोह के माध्यम से इंस्टीट्यूशंस में कोचिंग ले रहे विद्यार्थियों ने नौकरी पाने वाले संस्थान के पूर्व छात्र-छात्राओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र, मेडल, बैग और पेन आदि देकर सम्मानित किया। निर्धारित समय में कोचिंग का सभागार विद्यार्थियों से खचाखच भर गया था। सभी उत्साहित नजर आ रहे थे। अभिभावक भी खुश थे। मुख्य अतिथि आईबीएम सुधीर श्रीवास्तव और कृष्णा तथा संस्था के कार्यकारिणी निदेशक अनुज सहगल एवं धीरेंद्र तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान इंस्टीट्यूशंस के ब्रांच हेड अतुल सिंह, शिक्षक विवेक पांडेय, स्वदेश त्यागी, मंटू, नीरज उपाध्याय, अजीत कुमार, रमन, तान्या, शोभित, सोनाली और अनुक्रिती ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्हें प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने की सलाह दी गई।

सफलता के लिए समय का प्रबंधन जरूरी- सुधीर  

महेंद्रा कोचिंग इंस्टीट्यूशंस के आईबीएम सुधीर श्रीवास्तव ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता के लिए हर मिनट का उपयोग करें। समय का प्रबंधन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप तय कर लें कि आगे क्या करना है और बाद में अपना निर्णय न बदलें। जो तय किया, उसी रास्ते पर आगे बढ़ते रहें। पढ़ाई के साथ खेलकूद, योग जैसी गतिविधियों में भी हिस्सा लें।

सूरज की तरह चमकने के लिए सूरज के साथ उठना होगा- धीरेंद्र

महेंद्रा कोचिंग इंस्टीट्यूशंस के कार्यकारिणी निदेशक धीरेंद्र तिवारी ने उपस्थित बच्चों से कहा कि उन्हें चयनित अभ्यर्थियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा आपमें सबकुछ है, स्वयं को खोजने की जरूरत है। जिस दिन आप अपने को खोज लेते हैं, उसी दिन सफलता मिलने के आसार बढ़ जाते हैं। जो सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, उन्हें सूरज के साथ उठना भी होगा। चोटी तक पहुंचना है तो चोट खानी पड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कई प्रेरणादायी कहानियों के माध्यम से अभ्यर्थियों को पढ़ाई और योग्यता के महत्व को समझाया।

कोचिंग के इन छात्र-छात्राओं को मिली सरकारी नौकरी

आकाश अग्रवाल, अनुराग मिश्रा, आयुष्मान सिंह, वैशाली मिश्रा, वैष्णवी ओझा, सुमित पांडेय, सचिंद्र त्रिपाठी, देवांश और रत्नेश सरोज का आईबीपीएस पीओ में चयन हुआ है। इसी तरह आंचल का एलआईसी में, आस्था का एनआईएसीएल में, आशीष कुमार का बीओबी में, आशुतोष सिंह और पुष्पेंद्र मनि का एसएससी सीजीएल में, पूनम का आईबीपीएस एसओ आईटी में, पुनीत सिंह संयुक्त प्रबंधक, विपिन मिश्रा और गौरव का आरआरबी पीओ, अभय सिंह और तनु स्मृति का आईबीपीएस क्लर्क, मनोज मिश्रा का एसएससी सीएचएसएल समेत दो दर्जन से अधिक बच्चों का सरकारी नौकरी में चयन हुआ है। सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए ब्रांच हेड अतुल सिंह ने कहा कि इस सफलता से साबित होता है कि आपकी मेहनत रंग लाई और आपने माता-पिता समेत अपने शिक्षकों और कोचिंग का नाम रौशन किया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'