राकेश केशरी
जनपद कौशांबी के अमीरसा गांव के बूथ संख्या 290 पर भाजपा के पदाधिकारी के साथ साथ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नेवादा ने पहुंचकर पार्टी का झंडा फहराया। जैसा कि भारतीय जनता पार्टी का आज 44 वां स्थापना दिवस है। 6 अप्रैल 1980 को जनता पार्टी से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था। इस अवसर पर देशभर में बीजेपी आयोजन कर रही है। उसी को लेकर आमिरसा गांव के बूथ संख्या 290 पर पार्टी का झंडा भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भाजपा के निवर्तमान जिला मंत्री व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नेवादा संदीप मिश्रा ने पहुंचकर झंडा फहराया साथ ही उन्होंने स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को नमन किया और सभी को बीजेपी के 44 वें स्थापना दिवस पर एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर हार्दिक बधाई दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की की श्रम व निःस्वार्थ सेवा से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने वाले कार्यकर्ताओं को मैं नमन करता हूं।प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अंत्योदय व सेवा के संकल्प से श्रेष्ठ भारत निर्माण के लिए हम सभी समर्पित हैं। इस मौके पर शक्ति केंद्र के संयोजक विनीत कुमार पांडे एवं बूथ अध्यक्ष विनय त्रिपाठी मौजूद रहे।

Today Warta