देश

national

गौसपुर का मेला आज,जनपद स्तरीय डांस प्रतियोगिता आज

Thursday, April 6, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के गौसपुर नवावां गांव का 35 वां एक दिवसीय वार्षिक मेले का शुक्रवार को आयोजन होगा। इस वर्ष मेले में जनपद स्तरीय डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन होगा। मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।इस मेले में क्षेत्र के हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद हैं। गौसपुर नवावां में हर वर्ष आयोजित होने वाले जय महाकाल भैरव मेला महोत्सव का इस वर्ष शुक्रवार को आयोजन हो रहा है।मेला कमेटी के संरक्षक सुरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।इस मेले में क्षेत्र के काफी लोगों के पहुंचने के उम्मीद है।इसी तरह मेला कमेटी के अध्यक्ष बालेंद्र धर द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष मेले में डांस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जिसमें कई जिले से बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।इस प्रतियोगिता के जरिए क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा निखरेगी और उनका आत्म बल बढ़ेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'