राकेश केशरी
कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के पश्चिम शरीरा थाना अंतर्गत बरौली का पूरा, बड़हरी, गोराजू, पूरब शरीरा, क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से सैकड़ों हरे-भरे दुधारू महुआ, आम ,गूलर अमरूद, शीशम आदि वृक्षों को वृक्ष माफिया मशीन के सहारे पर रात दिन वध कर रहे हैं जानकारी होने के बाद भी वन विभाग वृक्ष माफिया की गुलाबी नोटों के आगे अनजान बनी हुई है काटे गए हरे भरे पेड़ दुधारू पेड़ की लकड़ी माफिया द्वारा स्थानीय भट्ठा या गैर जनपद में ऊंचे दामों में बेच रहे हैं जिससे सरकारी राजस्व का भी लाखों की चपत लग रही है।