मोहम्मद जमाल
गंजमुरादाबाद उन्नाव 6 अप्रैल 2023 ।। नगर निकायों में नागरिक सुविधाओं के स्तरोनयन, नगरों को साफ एवं सुसज्जित रखने तथा नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु नगर विकास विभाग द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उक्त के क्रम में नगर निकायों की नई परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण व पुस्तकों का विमोचन आज दिनांक 6 अप्रैल 2023 को पूर्वान्ह 11:00 माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा नगरीय निकाय निदेशालय, गोमती नगर विस्तार, सेक्टर 7, लखनऊ स्थित सभागार में किया गया।
शासन के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर एनआईसी के माध्यम से किया गया। तथा जनपद के सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के सम्मानित जनप्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध नागरिकों को इसमें सम्मिलित होने व प्रतिभाग किए जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज नगर पंचायत गंजमुरादाबाद कार्यालय सभागार में उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी श्री मनोज कुमार व डूडा सर्वेयर विपिन कुमार मिश्रा सहित कार्यालय स्टाफ व नगर के सम्मानित व प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।।