देश

national

इंटरलॉकिंग के नाम पर कोसम खिराज गांव में गबन

Friday, April 21, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। विकास खण्ड कौशाम्बी के कोसम खिराज गांव में इंटरलॉकिंग के नाम पर लाखों रुपए के गबन का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। शिकायत के माहभर बाद भी मामले की जांच नहीं कराई गई। इससे ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के प्रति खासी नाराजगी है। कोसम खिराज गांव में राजाराम निषाद के सामने से सीसी सड़क तक इंटरलॉकिंग का काम कराया जाना है। ग्रामसभा के जिम्मेदारों ने इंटरलॉकिंग के नाम पर 41389 रुपया खाते से निकाल लिया। धनराशि निकाले जाने के बाद अब तक एक भी ईट नहीं लग सकी। गांव के राजेश कुमार गौतम, पवन कुमार, श्रीचंद्र आदि ने मुख्य विकास अधिकारी व डीएम से दिसंबर 2023 में शिकायत की थी। आरोप लगाया कि ग्रामसभा में वर्ष 2022-23 में दर्जनभर स्थानों पर इंटरलॉकिंग के नाम पर 24 लाख 18 हजार 988 रुपया निकाला जा चुका है। इसी तरह कई जगहों पर हैंडपंप मरम्मत के नाम पर धनराशि निकाली गई है। निकाले गए धन से सिर्फ कोरम पूरा कर सेक्रेटरी सत्येंद्र सिंह ने बंदरबांट कर लिया। शिकायत के बाद मामले में कार्रवाई तो दूर जिले के जिम्मेदारों ने मातहतों से जांच तक नहीं कराई। ग्रामसभा में बड़े पैमाने पर हुए गबन की शिकायत पर कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के प्रति नाराजगी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'