देश

national

सात जुआरियों को पकड़ा, भेजा जेल

Thursday, April 27, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

कौशाम्बी। पश्चिमशरीरा थाने की पुलिस ने छापामारी कर जुए की फड़ से सात जुआरियों को पकड़ लिया। फड़ से 1500 रुपये नकदी के साथ ताश के पत्ते बरामद किया है। पकड़े गए जुआरी राम भरोसे निवासी फताहीपुर, रहमत अली निवासी बैशकांटी, शाहिद निवासी फैजीपुरी, राजेन्द्र निवासी फताहीपुर, रोशन निवासी फैजीपुर, प्रमोद निवासी बैशकांटी, उमाशंकर निवासी फैजीपुर हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'