राकेश केशरी
कौशाम्बी। सरायअकिल थाना क्षेत्र के कुम्हारन का पुरवा निवासी अमित कुमार मंगलवार की शाम स्थानीय बाजार गया था। बाजार जाने के बाद बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दुकान पर सामान खरीदने लगा। इसी दौरान चोरों ने युवक की बाइक पार कर दी। थोड़ी देर बाद वह दुकान से बाहर निकला तो बाइक गायब देख अवाक रह गया। थाने में पीड़ित ने मामले की शिकायत की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।