इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
मत्स्य तालाब व सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का लिया जायजा
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने विकास खण्ड तालबेहट अंतर्गत ग्राम टेटा में मनरेगा एवं अटल भूजल के अभिसरण से कराये जा रहे सामूहिक मत्स्य तालाब एवं ग्राम जमालपुर में निर्माणाधीन सीसी रोड के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। मत्स्य तालाब के निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा द्वारा अवगत कराया गया कि यह कार्य मनरेगा एवं अटल भूजल के अभिसरण से मार्च 2023 में प्रारंभ कराया गया है, जिसकी लागत 12.58 लाख है। कार्य पर 882 मानव दिवस सृजित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि तालाब के गहरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है, वर्तमान में पिचिंग का कार्य चल रहा है। मौके पर 21 लेबर कार्य करते हुए पाये गए, जिस पर जिलाधिकारी ने लेबर बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्य को शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण तरीके से करायें। इसके उपरान्त उन्होंने ग्राम जमालपुर में विशेष मरम्मत योजनान्तर्गत सड़क मरम्मत कार्य को देखा, मौके पर सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा बताया गया कि यह कार्य मार्च 2023 में प्रारंभ हुआ था, जो जून 2023 में पूर्ण होगा। कार्य की लंबाई 1.370 किमी है, जिसमे 600 मीटर सीसी, 600 मीटर आरसीसी तथा शेष डामरीकरण है। वर्तमान में 520 मीटर सीसी कार्य हो चुका है। कार्य की लागत 38.59 लाख है। जिलाधिकारी ने कार्य का निरीक्षण करते हुए केसी ड्रेन बनाए जाने एवं कार्य को गुणवत्तापरक तरीके से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, सहा.अभि. लो.नि.वि. दानिस खान सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।