इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
समाजसेवी कार्यों से जनता के बीच बनायी पहचान
ललितपुर। शहर के युवा समाजसेवी कुन्दन पाल ने शहर के वार्ड संख्या 17 सिविल लाइन द्वितीय से निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए नामाकंन जमा कर अन्य प्रत्याशियों के बने हुये समीकरणों को ध्वस्त कर दिया है। अल्पसमय में नि:स्वार्थ भाव से जनता के समक्ष रहकर उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण कराने में महारथ हांसिल कर चुके कुन्दन पाल ने आम और खास लोगों के बीच खासी पहचान बनायी है। जमीन से जुड़े नेता होने के साथ-साथ वार्ड की समस्याओं का गहनता और नजदीकी से परीक्षण कर उनके समाधान का रास्ता खोजने वाले कुन्दन पाल भले ही तीन बार से लगातार पार्षद व अन्य प्रत्याशियों के समक्ष एक युवा की भूमिका में हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन और लखनऊ तक की राजनीति की हलचल की जानकारी रखते हैं। इस मर्तबा कुन्दन पाल ने वार्ड में चहुंमुखी विकास और गरीब, असहाय परिवारों की सेवा को एक मिशन के रूप में अपनाते हुये वार्ड संख्या 19 सिविल लाइन द्वितीय से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। आमजन में लोकप्रिय कुन्दन पाल को इस बार यदि जनता अपना आशीर्वाद रूपी मत देकर विजयी बनाती है तो वह वार्ड में पसरी समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध होंगे। इतना ही नहीं किसी भी समय उपलब्धता की विशेष पहचान बना चुके कुन्दन पाल पेशे से एक सकारात्मक पत्रकारिता के आधार स्तम्भ भी माने जाते हैं। मध्यम वर्ग के परिवार से जुड़े कुन्दन पाल अपने समाजसेवी कार्यों के बलबूते आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं।