मोहम्मद जमाल
शासन के सख्त हिदायत के बावजूद स्वास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा हैं कस्बा मोहान की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खुलने का समय सुबह 8 बजे होने के बावजूद 10 बजे तक डाक्टर ,स्टाफ तो दूर प्रभारी तक समय से नही पहुंचे।जिससे मरीजों को घंटो तक डाक्टर का इंतजार करना पड़ा।जिसपर मरीजों ने सीएचसी प्रभारी को फोन से शिकायत की। कस्बा मोहान पीएचसी में प्रभारी सहित कोई भी डाक्टर समय से नही पहुंचता।जिससे मरीजों को घंटो इंतजार करना पड़ता हैं।आदित्य सिंह ने बताया कि सरकार स्वास्थ्य विभाग को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।जिससे मरीजों को सही इलाज मिल सके लेकिन पीएचसी के डाक्टर की मनमानी से मरीजों को इलाज के बजाय परेशानी का सामना करना पड़ता है।डाक्टर देर से आते हैं और समय होने से पहले ही चले जाते हैं।आदित्य,लक्की,सैफ सहित दर्जनों लोगो ने बताया कि पीएचसी के प्रभारी सुवैब व डा मंजू की मनमानी से मरीज परेशान होते हैं।समय से यदि दोनो पर कार्यवाही नही की गई तो जिला प्रशासन से शिकायत की जायेगी। सीएचसी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दस बजे तक मोहान पीएचसी पर डाक्टर नही पहुंचते हैं इसकी जानकारी हुई हैं जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।