देश

national

घंटों बैठना पड़ रहा मरीजों को समय से नहीं पहुंच रहे डॉक्टर

Monday, April 10, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल 

शासन के सख्त हिदायत के बावजूद स्वास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा हैं कस्बा मोहान की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खुलने का समय सुबह 8 बजे होने के बावजूद 10 बजे तक डाक्टर ,स्टाफ तो दूर प्रभारी तक समय से नही पहुंचे।जिससे मरीजों को घंटो तक डाक्टर का इंतजार करना पड़ा।जिसपर मरीजों ने सीएचसी प्रभारी को फोन से शिकायत की। कस्बा मोहान पीएचसी में प्रभारी सहित कोई भी डाक्टर समय से नही पहुंचता।जिससे मरीजों को घंटो इंतजार करना पड़ता हैं।आदित्य सिंह ने बताया कि सरकार स्वास्थ्य विभाग को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।जिससे मरीजों को सही इलाज मिल सके लेकिन पीएचसी के डाक्टर की मनमानी से मरीजों को इलाज के बजाय परेशानी का सामना करना पड़ता है।डाक्टर देर से आते हैं और समय होने से पहले ही चले जाते हैं।आदित्य,लक्की,सैफ सहित दर्जनों लोगो ने बताया कि पीएचसी के प्रभारी सुवैब व डा मंजू की मनमानी से मरीज परेशान होते हैं।समय से यदि दोनो पर कार्यवाही नही की गई तो जिला प्रशासन से शिकायत की जायेगी। सीएचसी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दस बजे तक मोहान पीएचसी पर डाक्टर नही पहुंचते हैं इसकी जानकारी हुई हैं जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'