राकेश केशरी
कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के रामपुर धमावा गांव में बुधवार की देर शाम राजकीय विद्यालय कसिया की कक्षा 10 की छात्रा प्रगति जो अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी,अभी हाल में ही एक महीने अपने पैतृक गांव रामपुर धमावा गांव आई थी। बुधवार को किसी बात को लेकर तनाव में थी,माता-पिता गेहूं काटने के लिए खेत गए थे,जब वापस आए घर की कुंडी अंदर से बंद थी,काफी प्रयास करने के बाद अंदर से कोई आवाज नहीं आई,तो ऊपर से जाकर कुंडी खोली गई,तो प्रगति फांसी पर झूलती मिली। जानकारी होने पर चैकी प्रभारी चंदन सिंह अपने फोर्स बल के साथ गांव पहुंचे। शव को फंदे नीचे उतरवाया शव का पंचनामा भरने के बाद परीक्षण के लिए भेजवा दिया। चैकी इंचार्ज ने बताया कि अभी छात्रा की मोबाइल कॉल डिटेल खगाली जा रही है,उसके बाद ही मौत का कारण पता लग सकेगा।