राकेश केशरी
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र में देर रात स्कूटी सवार तीन दोस्त अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गए,हादसे में दो दोस्तो की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक दोस्त की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और मृतकों के घर पर सूचना दी। सूचना पर रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। घटना करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के पास की है,जहा नगर पंचायत सराय अकिल फकीराबाद निवासी प्रिंस केसरकनी पुत्र मनोज केसरवानी 18 वर्ष व किशन वर्मा पुत्र अशोक वर्मा एंव अस्मित रस्तोगी पुत्र लल्ली रस्तोगी निवासीगण सराय अकिल तीनो मित्र थे,यह तीनों एक स्कूटी पर सवार होकर किसी कार्य से करारी के तरफ गए थे। लौटते समय पिंडरा चैराहा के समीप स्कूटी सवार तीनो पेड़ से टकरा गए। तेज टक्कर से प्रिंस एवं किशन की मौत हो गई और अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और मृतकों के परिजनों को जानकारी दी,घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वह रोते बिलखते करारी पहुंचे,पुलिस ने दोनो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया और जांच में जुट गई। घटना के बाद से सराय अकिल कस्बा शोक में डूबा हुआ है।