राकेश केशरी
कौशाम्बी। नलकूप विभाग खण्ड प्रथम प्रयागराज/कौशाम्बी के अधिशाषी अभियंता सिद्वार्थ नाथ सिंह के अकस्मिक निधन पर गुरूवार को जिले के नलकूप आपरेटरो ने शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौंन रख कर उन्हें श्रंद्वाजली अर्पित किया। इस मौके पर श्रीशचन्द्र त्रिपाठी,उदय नारायण मिश्र,मुस्तफीज अहमद, शिवपूजन शुक्ला,देशराज,चरण सिंह,कालीदीन सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

Today Warta