राकेश केशरी
कौशाम्बी। जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी में भरवारी पुरानी बाजार और कशिया पूरब के दो पम्प हाउस की मशीन जल गई है,जिससे पानी की सप्लाई मंगलवार की शाम से बाधित है। ईओ शैलेंद्र मिश्रा ने पानी की सप्लाई चालू कराने के लिए संबंधित को आदेश दिया है,जिसके बाद ठेकेदार और कर्मचारी कार्य में जुट गए है। नगर पालिका परिषद भरवारी के लोगों के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए पंप हाऊस से सीधे पानी की सप्लाई चल रही थी, मगंलवार की शाम को अचानक कुछ टेक्निकल खराबी के चलते पंप हाऊस की मोटर जल गई, जिससे पानी सप्लाई में भारी संकट गहरा गया, लेकीन अन्य पंप हाऊस से पाइप लाइन जोड़ कर पानी सप्लाई शुरू तो हो गई,लेकिन सप्लाई इतनी धीरे थी,कि लोगों को पानी को भरने में काफी समय लग रहा है। भरवारी पुलिस चैकी के बगल में स्थित 41एचपी का पानी सप्लाई हेतु पंप हाऊस बना है,जिसकी मोटर जल गई है,मोटर जल जाने से भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार, खल्लाबाद खासकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पानी संकट गहरा गया है। पुरानी बाजार के लगभग एक हजार घरों में पानी सप्लाई बाधित चल रही है,रमजान महीने में मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र में पानी सप्लाई बाधित होने से रोजेदारों को पानी नहीं मिलने से समस्या से जूझ रहें हैं। मूरतगंज के कशिया पूरब के वॉर्ड नंबर 18 मोती लाल आजाद नगर में स्थित पंप हाऊस की 30 एचपी की मोटर जलने से जहां मूरतगंज, कासिया पूर्व, नादिरगंज सहित एक हजार घरों में पानी सप्लाई बाधित होने से आम जन मानस इस विकराल गर्मी में बहुत ही समस्या हो रहीं हैं, हजारों घरों में पानी सप्लाई बाधित होने से लोग हलाकन हो रहें हैं,वहीं लोगों को हैंड पंप से पानी लेकर आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वही इस गर्मी में हैंड पंप भी जवाब दे रहे हैं। नगर पालिका में मोटर जलने की खबर पर ईओ शैलेंद्र मिश्रा के आदेश पर बुधवार की सुबह जली मोटर को ठीक करने के लिए ठेकेदार अपने साथ मिस्त्री को लेकर पंप हाऊस की जली हुई मोटर को ठीक करने पहुंचे और पानी की सप्लाई को ठीक करने में जुट गए है। नगर पालिका भरवारी में 41 एचपी की एक नई मोटर कुछ वर्षो पुर्व खरीदी गई थी, जिसको किसी भी पंप हाऊस की मोटर जलने पर उसका प्रयोग किया जाना था, चर्चा है कि नगर पालिका के एक चर्चित आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने उक्त मोटर किसी को बेच दिया है, जिसके चलते पंप की मोटर जलने पर तत्काल उसको सही नहीं कराया जा सकता है। इस संबंध में ईओ शैलेंद्र मिश्रा का कहना है कि पूर्व में एक नई मोटर नगर पालिका में आने की जानकारी मिल रही है,लेकिन वह कैसे और कहा है इसका पता किया जा रहा है,यादि वह मोटर कही बेची गई है तो इस संबंध में जांच कराकर आरोपी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।