राकेश केशरी
अपराध को सामाजिक जिम्मेदारी से रोका जा सकता है
कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर रविवार को जिला कारागार टिकरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात के 100वें संस्करण के कार्यक्रम में जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के साथ मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सांसद विनोद सोनकर ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कौशाम्बी की धरती सामान्य जमीन का टुकड़ा नहीं है,यह मां गंगा मां जमुना के गोदी में बसी धरती है,मां शीतला की धरती है,गौतम बुद्ध की धरती है,जैन मुनियों की धरती है,सूफी संतों की धरती है,भगवान राम के रज चरणों की धरती है। उन्होंने कहा कि मैंने सदन में भी सजायाफ्ता कैदियों की रिहाई को व बंदियों के मत देने के अधिकार की मांग की है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस संबंध में पत्र लिखा हूं। उन्होंने अपने विचार रखते हुए यह भी कहा कि कानून अपराध होने के बाद कार्य करता है,लेकिन समाज अपराध न पैदा हो ऐसा कार्य करता है,बंदियों के लिए सांसद ने अपने निधि से एक वाटर कूलर लगाने के लिए कहा और सांसद निधि द्वारा बना मुलाकाती सेट जो कि पीएसी द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था,उसे तत्काल जेल प्रशासन से कहा गया है कि खाली कराया जाए और पीएसी के लिए अलग से एक प्रस्ताव बनाकर दिया जाए। जेल बंदियों के द्वारा निर्मित काऊ कोट का निरीक्षण किए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भूपेंद्र सिंह पटेल, राजू पासवान, उमेश मोदनवाल, रिटायर्ड मेजर केसरी सिंह, भास्कर मिश्रा सहित प्रभारी अधीक्षक जेल भूपेश कुमार सिंह, डिप्टी जेलर राजेश मुन्ना लाल सुमन, सांसद के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडे सहित सैकड़ों कैदी मौजूद रहे।