देश

national

आदिवासी आदर्श गोंड समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन मे शामिल हुए आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री टेकाम

Thursday, April 27, 2023

/ by Today Warta




टुडे वार्ता योगेश गुप्ता 

08305413100 ✍🏻

बैतुल - तारा नगर न्यास जिला रायसेन मे आदर्श गोंड समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप मे आज  शामिल होकर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने आदिवासी गोंड समाज के वर-वधू को दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश करने पर शुभकामनाए दी और कहा हमे अपने रीति रिवाज धर्म संस्कृति और सभ्यता का पालन करना हमारी पहचान है। हमारी सभ्यता और संस्कृति है। हमे सदैव सकारात्मक रूप से समाज के लिए काम करना है। राष्ट्र हित मे काम करना है। सामाजिक क्षेत्र मे काम करने वाले सभी समाज सेवी गण एवं अलग अलग राजनीतिक दलों से जनप्रतिनिधि आप सभी से मेरा अनुरोध है। हम किसी भी राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व क्यो ना करते हो परंतु जब भी समाज और राष्ट्र के बात  आएगी हम सम्मान के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करेंगे और समाज को एक जुट करेंगे ।

जय सेवा जय बड़ादेव

कार्यक्रम मे स्थानीय विधायक सुरेंद्र पटवा राकेश परते, नरेंद्र सरयाम, निलेश सरयाम, एवं अन्य समाज के सामाजिक एवं पंचायत प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य सरपंच गण उपस्थित रहे। कांग्रेस का संचालन

समिति के उपाध्यक्ष विनोद इरपाचे ने किया

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'