देश

national

मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने नगरीय निकाय को लेकर की बैठक

Thursday, April 27, 2023

/ by Today Warta




राकेश केशरी

संवेदनशील मतदेय स्थलों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाय-मण्डलायुक्त

अवैध शराब एवं कच्ची शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जाय-पुलिस महानिरीक्षक

कौशाम्बी। मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज विजय विश्वास पन्त एवं पुलिस महानिरीक्षक चन्द्र प्रकाश द्वारा उदयन सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने अब तक की गयी तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों को निष्पक्षता एवं पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सम्पादित करें। सम्वेदनशील मतदेय स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाय। इसके साथ ही मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाय, जिससे मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सकें। निर्वाचन के दौरान कन्ट्रोल रूम और सक्रियतापूर्वक कार्य करें तथा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलों पर आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग एवं पेजयल सहित आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित रखी जायं। उन्होंने कहा कि मतदान एवं मतगणना स्थलों पर भी सभी आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित किया जायं। सम्वेदनशील एवं अति सम्वेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जाय। मतगतणना स्थल पर बैरीकेटिंग एवं मतगतणना टेबल आदि व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर लिया जाय। पुलिस महानिरीक्षक ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों से कहा कि नगर निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्कतानुसार निरोधात्मक/पाबन्द की कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय। आदर्श आचार-संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय, यदि किसी के द्वारा आचार-संहिता का उल्लघन किया जाता है तो उसके विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति निर्वाचन में गड़बड़ी करने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को अवैध शराब एवं कच्ची शराब के विरूद्ध और तेजी से सक्रियतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होंने एफएसटी एवं एसएसटी टीमों को भी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद की सीमा पर विशेष निगरानी रखी जाय तथा और अधिक फूट पेट्रोंलिंग किया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक को अब तक की गयी तैयारियों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन निष्पक्ष, सकुशल एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जायेंगा।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक को अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि निरोधात्मक/पाबन्द की कार्यवाही की जा रही है। सम्वेदनशील एवं अति सम्वेदनशील मतदेय स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जायेंगी। फूट पेट्रोलिंग किया जा रहा है तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सहित आदि कार्यवाही की जा रहीं हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'