देश

national

सीबीआई ने एफसीआई के दो कर्मचारियों को 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

Thursday, April 27, 2023

/ by Today Warta



भोपाल (राज्य ब्यूरो)। सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने बुधवार को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) भोपाल के दो कर्मचारियों को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दोनों तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत हैं। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्होंने वेयर हाउस संचालक से उसका गोदाम भरने और अधिक से अधिक समय तक वहां अनाज रखे जाने के एवज में रिश्वत ली थी आरोपित कर्मचारी तकनीकी सहायक ग्रेड-एक अभिषेक पारे और तकनीकी सहायक ग्रेड-तीन गौरीशंकर मीणा हैं।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि आरोपितों ने इसके लिए कुल एक लाख पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। बातचीत के बाद शुरू में 50 हजार रुपये देने की रजामंदी हुई थी दोनों कर्मचारियों ने यह धमकी भी दी थी की रिश्वत नहीं दी तो गोदाम में भरने के लिए अनाज नहीं दिया जाएगा, जिससे व्यापारी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके बाद वेयरहाउस मालिक ने 17 अप्रैल को 10 हजार रुपये की रिश्वत दी थी। व्यापारी ने इसकी शिकायत सीबीआइ भोपाल इकाई को की थी। बुधवार को सीबीआइ एएसपी अतुल हजेला के नेतृत्व में निरीक्षक सतीश बरवाल, अभिषेक सोनेकर, सुनील गुप्ता और उप निरीक्षक सुभाष तोमर ने इन कर्मचारियों की घेराबंदी ही दोपहर में कर्मचारियों ने वेयरहाउस संचालक को होशंगाबाद रोड स्थिति शनि मंदिर के पास रिश्वत के लिए बुलाया। जैसे ही कर्मचारियों ने 40 हजार रुपये लिए तो सीबीआइ टीम ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपितों के कार्यालय और घर की तलाशी भी ली जा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'