भोपाल। विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ राजनीतिक दलों में सियासी जमावट शुरू हो गई है। असंतुष्टों को मनाने और पार्टी छोड़कर गए या निष्कासित नेताओं की घर वापसी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी तारतम्य में गुरुवार को भाजपा ने दमोह के दिग्गज नेता और शिवराज सरकार में वित्त मंत्री रहे जयंत मलैया के सुपुत्र सिद्धार्थ मलैया का निष्कासन समाप्त करते हुए उनकी घर वापसी कराई। सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता पुन: ग्रहण की। गौरतलब है कि सिद्धार्थ को दमोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। सिद्धार्थ पर उस उपचुनाव में पार्टी विरोधी काम करने का आरोप था उस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को हार मिली थी।