राकेश केशरी
करारी कौशाम्बी। अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ मंझनपुर ने करारी थाना का भ्रमण किया सार्वजनिक व सरकारी सम्पत्तियों पर प्रत्याशियों के पोस्टर देख कर पुलिस अधिकारी भड़क गए और थाना प्रभारी को फटकार लगाई, सार्वजनिक और सरकारी संपत्तियों से पोस्टर, बैनर हटवाने के पुलिस अधिकारियों ने आदेश दिए। आनन फानन में कस्बा इंचार्ज बिपलेश सिंह ने सार्वजनिक वा सरकारी संपत्ति से बैनर पोस्टर हटवाया। बैंक, ट्रांसफार्मर, स्कूल व धार्मिक स्थलों पर नगर निकाय चुनाव के नगर पंचायत करारी के अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशी द्वारा सार्वजनिक और सरकारी संपत्तियों पर बैनर पोस्टर लगाया गया है। सार्वजनिक और निजी संपत्तियों पर प्रत्याशियों को पोस्टर लगाना भारी पड़ सकता है, प्रत्याशियों पर पुलिस कार्यवाही कर सकती है।