देश

national

निकाय चुनाव : आईटीबीपी जवानों के साथ सैनी कोतवाल ने अझुवा बाजार में किया फुटमार्च

Thursday, April 27, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

अझुवा कौशाम्बी नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की जिले में तैनाती की गई है आईटीबीपी जवानों के साथ सैनी कोतवाल ने नगर पंचायत अझुवा में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें किसी प्रकार का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया कोतवाल ने आम जनमानस से अपील की है कि वह शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें नगर निकाय चुनाव संदर्भित शासन ने कमर कस रखी है किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं  से निपटने हेतु पुलिस प्रशासन सक्रिय दिख रहा है आज गुरुवार सैनी कोतवाल सुभाष चन्द्र चौरसिया ने आईटीबीपी जवानों के साथ  नगर पंचायत अझुवा की गलियों फुट मार्च किया है फुटमार्च भोला चौराहा से शायरी माता तिराहा होते हुए सब्जी मंडी गल्ला मंडी किराना गली राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए चौकी प्रांगड़ में प्रवेश किया है कोतवाल ने कहा आचार संहिता का अक्षरशःपालन कराया जाएगाइस दौरान अझुवा चौकी इंचार्ज अभिषेक गुप्ता मय हमराहियों मौजूद रहे

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'