राकेश केशरी
अझुवा कौशाम्बी नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की जिले में तैनाती की गई है आईटीबीपी जवानों के साथ सैनी कोतवाल ने नगर पंचायत अझुवा में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें किसी प्रकार का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया कोतवाल ने आम जनमानस से अपील की है कि वह शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें नगर निकाय चुनाव संदर्भित शासन ने कमर कस रखी है किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं से निपटने हेतु पुलिस प्रशासन सक्रिय दिख रहा है आज गुरुवार सैनी कोतवाल सुभाष चन्द्र चौरसिया ने आईटीबीपी जवानों के साथ नगर पंचायत अझुवा की गलियों फुट मार्च किया है फुटमार्च भोला चौराहा से शायरी माता तिराहा होते हुए सब्जी मंडी गल्ला मंडी किराना गली राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए चौकी प्रांगड़ में प्रवेश किया है कोतवाल ने कहा आचार संहिता का अक्षरशःपालन कराया जाएगाइस दौरान अझुवा चौकी इंचार्ज अभिषेक गुप्ता मय हमराहियों मौजूद रहे