इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं एएसपी व क्षेत्राधिकारी तालबेहट के निकट पर्यवेक्षण में अपराध पर नियन्त्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उ.नि. बाली सिंह भदौरिया चौकी कस्बा प्रभारी तालबेहट में हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से गैंगस्टरों के विचरण की सूचना मिली। सूचना पर विश्वास करते हुये पुलिस ने घेराबंदी कर ग्राम खांदी के मजरा छोटी टेकरी निवासी कन्हैया यादव पुत्र जाहर सिंह व ग्राम झररघाट निवासी सुमित यादव पुत्र कल्याण सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने बताया कि यह दोनों बदमाश अपने साथियों के साथ आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। बदमाशों को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उ.नि. बालीसिंह भदौरिया, हे.का.अजीत भदौरिया, का.शुभम तिवारी, का.पुष्पेन्द्र भदौरिया शामिल रहे।

Today Warta