देश

national

तीन दरिंदो ने वृद्ध महिला के साथ किया सामूहिक रेप

Sunday, April 30, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

मड़ावरा थाने में रेप,चोरी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत

थाना मड़ावरा के साढ़ुमल गांव की घटना पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

मड़ावरा/ललितपुर। जनपद के थाना मड़ावरा अंतर्गत आने वाले ग्राम साढ़ुमल में विगत दिनों पूर्व हुई शर्मसार कर देने वाली घटना में पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। मामला 19 अप्रैल का है जब साढ़ुमल गांव में रहने वाली एक वृद्धा जो अपने परिवार से थोड़ी दूर दूसरे घर में रहती थी। जिस दिन आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया उस दिन वृद्धा अपने घर में अकेली थी। तभी मौका पाकर आरोपियों द्वारा घर मे घुसकर लूटपाट की जा रही थी,वृद्धा के द्वारा लूटपाट का विरोध किया गया,तो तीनों आरोपियों ने लूटपाट करने के बाद वृद्धा के साथ बारी-बारी से सामूहिक रेप किया गया  वृद्धा के साथ घटित हुई हैवानियत से वृद्धा बेहोश हो गई। वृद्धा को मृत समझकर तीनों आरोपी भाग खड़े हुए। कुछ समय बाद परिजनों द्वारा अपने दूसरे घर जाकर वृद्धा को इस अवस्था में देखा तो आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा ले जाया गया। जहां वृद्धा की हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उसे ललितपुर रेफर कर दिया गया। ललितपुर में भी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ, जहां से झांसी और फिर झांसी से ग्वालियर महिला को रेफर किया गया। ग्वालियर में वृद्धा को होश आया और इलाज पूरा होने के बाद शनिवार को अस्पताल से छुट्टी होने के उपरांत परिजन उसे घर ले आए, जहां वृद्धा ने अपने साथ घटित हुई घटना के बारे में बताया तो परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई, वृद्ध महिला के बयानो के आधार पर मड़ावरा पुलिस ने तीनो आरोपियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुँचकर पीड़ित वृद्ध महिला एवं परिजनों से घटना के सम्बंध में गहनता से पूछताछ की। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मड़ावरा एवं प्रभारी निरीक्षक को उक्त मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ने नामजद तीनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में केस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। 


पीड़ित वृद्ध महिला के नाती की तहरीर पर नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मड़ावरा थाना क्षेत्र के एक युवक ने मड़ावरा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी दादी जिसकी उम्र करीब 85 वर्ष दूसरे घर पर अकेली सो रही थी तभी मौका पाकर किशोरा पुत्र बृजलाल कुशवाहा,राघवेन्द्र पुत्र लाडले कुशवाहा एवं चाली उर्फ जाहर पुत्र लच्छू निवासी ग्राम साढूमल थाना मड़ावरा घर मे चोरी करने की नीयत से घुसे थे, चोरों की आवाज सुनकर मेरी वृद्ध दादी की नींद खुल गई,और चोरी करने का विरोध किया तो तीनों नामजद युवकों ने मुँह बांधकर बारी-बारी से सामूहिक रेप एवं मारपीट करते हुए मरा समझकर मौके पर ही छोकडर भाग गए।

मड़ावरा पुलिस ने वृद्ध महिला के बयानों एवं नाती की तहरीर पर

नामजद तीनो आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376d,394,452,308,34 में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।


मड़ावरा पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

सामूहिक रेप में नामजद युवक को मड़ावरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उससे मामले की पूछताछ की जा रही,वही दो अन्य आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम गठित कर दी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'