राजीव कुमार जैन रानू
बानपुर/ललितपुर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्वेक्षण में व क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल सिंह के नेतृत्व में बानपुर पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में चार वारंटियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया।गिरफ्तार किये गये वारंटियों के नाम उदल पुत्र फुलुवा निवासी गंगासागर, रामदीन पुत्र बालमुकुंदी पाल निवासी दैलवारा,गजराज सिंह पुत्र सियाराम लोधी निवासी बानौनी,धीरज पुत्र मूरत सिंह निवासी तेरा।गिरफ़्तार करने बाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश चौबे,उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह,गोविन्द्र सक्सेना,को.दीपेन्द्र कुमार,पंकज कुमार म.क.नीतू पाल रही।