देश

national

उच्च प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर कंपोजिट में खंड शिक्षा अधिकारी बच्चो को प्रमाण पत्र बांटे

Monday, April 3, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव   प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर कंपोजिट में खंड शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय आए छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए तथा नए सत्र के लिए बच्चो को पुस्तक वितरण भी की । इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधान अध्यापिका वंदना दीक्षित , अध्यपक गण राकेश कुमार ,मनीषा कुशवाहा,प्रिया सोनकर , श्याम नारायण, आशीष कुमार उपस्थित रहे ।

गौरतलब है कि सुमेरपुर ब्लाक के

 खंड शिक्षा अधिकारी ईश्वर कान्त मिश्रा सुमेरपुर कम्पोज़िट विद्यालय में  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पश्चात उन्होंने ग्राम प्रधान और प्राथमिक तथा जूनियर विद्यालय के प्रधान शिक्षकों से विद्यालय के कायाकल्प और छात्र-छात्राओं की ड्रेस में गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सभी स्कूलों के पदाधिकारियों से छात्र छात्राओं को स्वयं का बेटा-बेटी मानकर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही स्वच्छ पेयजल और शौचालय आदि सुविधाएं चाक-चौबंद करने की अपील की।  इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।  बी ई ओ सुमेरपुर ईश्वर कान्त मिश्रा ने कायाकल्प के 19 पैरामीटर पूर्ण करने पर विशेष बल दिया।इस अवसर पर  प्रधान शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'