संजय धर द्विवेदी
लालापुर,प्रयागराज। प्रदेश में योगी के नेतृत्व वाली सरकार के 1साल पूरा होने पर युवाओं के बीच रोजगार को लेकर चिंता अभी भी जस की तस बनी हुई है। योगी की सरकार बनने में युवाओं ने अत्यंत अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में उनकी उम्मीदें बढ़ना भी लाजिमी हैं। युवाओं को मताधिकार जैसी सुविधाएं तो बहुत पहले मिल गईं, लेकिन उनकी बुनियादी जरूरतों की तरफ अब तक कोई खास ध्यान नहीं दिया जा सका है। केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने युवाओं के लिए कई लोकलुभावनी योजनाएं जरूर चलाईं, लेकिन वे ऐसी नहीं थीं, जिससे युवाओं का व्यापक हित तय हो सके। योगी सरकार के 365 दिन पूरे होने पर ‘रामजानकी जनकल्याण समिति’ ने युवाओं को रोजगार मुद्दे पर लोगों की राय जानी। ज्यादातर लोगों का कहना था कि सरकारों की तरफ से उपेक्षा के लंबे दौर से गुजर चुके युवाओं ने ढेरों उम्मीदों के साथ योगी को प्रदेश की सत्ता में लाने में अहम भूमिका का निर्वाह किया। यह सोच शहर में रहने वाले युवाओं से लेकर प्रयागराज जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवाओं तक में लगभग समान रूप से दिखी। युवा ही बीते विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा मुखर होकर योगी के पक्ष में सामने आया। इसके पीछे उनकी कोई राजनीतिक सोच नहीं थी। वे अपनी उपेक्षा से ऊब चुके थे और उन्हें योगी के रूप में उम्मीदों का नया ठिकाना मिल चुका था। युवाओं की एकजुटता की बदौलत प्रदेश की सत्ता शीर्ष पर बैठे योगी के लिए चुनौतियां उतनी ही ज्यादा बड़ी हैं। युवाओं के हिस्से हालांकि अब तक कोई बड़ी उपलब्धि नहीं आई है, लेकिन उनमें उम्मीदें बरकरार हैं। युवाओं का मानना है कि योगी निश्चित रूप से रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराएंगे।ऐसी उन्हें उम्मीद है। ऐसे प्रयास होंगे कि ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को भी अत्यंत आसानी से तकनीकी शिक्षा मिल सके। ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योगधंधों की स्थापना का कार्य तेज होगा। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए नए-नए अवसर तलाशे जाएंगे। युवाओं का कहना है कि युवाओं की बेहतरी से ही समाज व राष्ट्र की बेहतरी तय हो सकती है। युवाओं को रोजगार की तरफ मोड़ा जाएगा, तो आपराधिक घटनाओं में कमी के साथ ही कई प्रकार की असामाजिक घटनाओं पर भी अंकुश पाया जा सकेगा। जिले के युवाओं का कहना है कि जनपद प्रयागराज के यामुनापार बुंदेलखंड के नजदीक है। ऐसे में इस जिले के युवाओं के लिए भी मोदी सरकार और योगी सरकार को खास ध्यान देना होगा। ऐसे जिलों में प्रयास करने से व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा।