देश

national

आरोग्य मेले में 1027 मरीजों का हुआ इलाज

Sunday, April 23, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। जिले की सीएचसी व पीएचसी में रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा। मेले में 17 गंभीर रोगियों को जिला अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा 27 पात्रों के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए। रविवार को जिले भर के पीएचसी, सीएचसी में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 1027 रोगियों ने इलाज कराया। मेले में आये 17 गंभीर रोगियों को डॉक्टरों ने संयुक्त जिला अस्पताल भेज दिया है। इसके अलावा 27 पात्रों का मेले में गोल्डन कार्ड भी बनाया गया। मेले का निरीक्षण करने के लिए निकले सीएमओ डॉ. सुष्पेंद्र कुमार सबसे पहले नवीन स्वास्थ्य केंद्र जुगराजपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने मरीजों से इलाज में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनैली, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरखास, नेवादा का निरीक्षण किया। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हिंद प्रकाश मणि, डॉ. केडी सिंह भी पीएचसी, सीएचसी का दिनभर भ्रमण करते रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'